महाकाल क्षेत्र की Non veg. की दुकानो पर बुलडोजर चलने की उठी मांग -:
लेखन एवं संकलन डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी
उज्जैन जिले में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (बर्ड फ्लू) की पुष्टि होने के बाद प्रशासन को तत्काल उज्जैन जिले की सभी Non veg. की दुकानों को स्थाई रूप से बंद करवा देना चाहिए । जब तक कि बर्ड फ्लू का प्रकोप पूरी तरह खत्म न हो जाये तब तक इन दुकानों को बंद ही रखा जाना चाहिए ।
उज्जैन की गली मोहल्लों तक मे यह दुकाने कुकुरमुतो की तरह खुली हुई है । प्रशासन को चाहिए कि महाकाल मार्ग की समस्त Non veg. की दुकानों पर इस समय बुलडोजर चलाकर उन्हें भी नष्ठ कर दिया जाना चाहिए ।क्योकि इन क्षेत्रों में सघन आबादी रहती है एवं दिनभर दर्शनार्थी दर्शन के लिए आते है ।
जो कि बर्ड फ्लू की चपेट में आ सकते है । इसके पहले की कोई अनहोनी हो ऐसी दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें पूरी तरह नष्ठ किया जा सकता है । प्रशासन कुछ देर के लिए ऐसी दुकाने बन्द करवाता है अधिकारियों के जाने के तुरंत बाद यह दुकानदार पुनः दुकाने खोल लेते है या बन्द शटर से कारोबार करते है ।
ऐसे लोग अपने घरों से भी कारोबार को अंजाम दे रहें है । शासन के निर्देश पर एक हफ्ते के लिए दुकानों को बंद कराया गया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है क्या एक सप्ताह में बर्ड फ्लू चला जायेगा इसकी ग्यारंटी कौन ले सकता है ।
जब तक बर्ड फ्लू पूरी तरह खत्म न हो जाये तब तक के लिए पूर्ण प्रतिबंध लगा देना चाहिए ।
कोरोना वायरस जब शुरू में आया था तभी अगर उस पर काबू पा लिया जाता तो आज दुनिया कोरोना वायरस से मुक्त हो चुकी होती । भारत सरकार ने लॉक डाउन लगाकर पूरे देश को कोरोना महामारी से बचा लिया था ।
तब्लीगी जमात वालो के कारण कोरोना फैला जरूर लेकिन समय रहते उस पर काबू कर लिया गया । लेकिन कोरोना के कारण अनेक जाने गयी एवं अब तक आर्थिक रूप से इतना नुकसान हुआ जिसका आंकलन भी नही किया जा सकता है ।
(उक्त लेख जनता द्वारा सोशल मीडीया के माध्यम से उठाई गई मांग पर आधारित है । )
लेखन एवं संकलन डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी